1 सितंबर से शहरी इलाकों में नहीं भर सकेंगे नकद बिजली बिल, 68 हजार उपभोक्ताओं को ऑनलाइन करना होगा भुगतान
Burhanpur News: अब शहर के घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली बिलों का भुगतान केवल ऑनलाइन करना होगा। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (मप्रपक्षेविविकं) 1 सितंबर से अपने शहरी नगद बिल काउंटर बंद करने जा रही है। इससे पहले आनंद नगर और कहारवाड़ी स्थित कार्यालयों पर उपभोक्ताओं को नकद भुगतान की सुविधा दी जा रही थी, जो अब बंद हो जाएगी।
कंपनी का कहना है कि यह फैसला सिर्फ शहरी उपभोक्ताओं के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी नगद बिल जमा करने की सुविधा जारी रहेगी। अब शहरी उपभोक्ता मोबाइल फोन, एमपी ऑनलाइन, भारत पे और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
शहर संभाग में कुल 68 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें से करीब 15 से 20 हजार उपभोक्ता हर महीने नकद में बिल जमा करते हैं। अब उन्हें ऑनलाइन माध्यमों की ओर शिफ्ट होना होगा।
बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता ने बताया कि एमपी ऑनलाइन से बिल भरना पूरी तरह मुफ्त है। कंपनी एमपी ऑनलाइन सेंटर को पहले से ही भुगतान कर देती है। इसलिए उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की अतिरिक्त राशि नहीं ली जानी चाहिए। यदि कोई संचालक भुगतान के बदले पैसा मांगता है, तो उपभोक्ता इसकी शिकायत कर सकते हैं।
बिजली कंपनी का यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और नकद लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को समय की भी बचत होगी और लंबी लाइनों में लगने से राहत मिलेगी। हालांकि जिन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की जानकारी नहीं है, उन्हें शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके लिए कंपनी द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना है।