{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड, पुरानी केबल से बार-बार बिजली फेल

 

Chhatarpur News: वार्ड नंबर 01 की विधायक कॉलोनी के आधे हिस्से में सोमवार सुबह से मंगलवार शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोमवार सुबह 8 बजे पुलिस लाइन के पास लगे दो ट्रांसफॉर्मरों में से एक अचानक खराब हो गया। इसे ठीक करने में पूरा मंगलवार निकल गया, लेकिन मरम्मत के बाद केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे बिजली फिर ठप हो गई।

स्थानीय लाइनमैनों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर पर लोड बहुत ज्यादा है और कॉलोनी में जो केबलें वर्षों पहले डाली गई थीं, वे अब जर्जर हो चुकी हैं। पुरानी केबल लोड नहीं झेल पा रही, जिसके कारण बार-बार फॉल्ट हो रहा है।

मंगलवार को भी बिजली करीब 5 घंटे तक बंद रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनीवासियों ने बताया कि बिजली की समस्या यहां लगातार बनी रहती है और आए दिन फॉल्ट के कारण सप्लाई बाधित होती है। गर्मी और उमस में यह स्थिति और भी कष्टदायक हो जाती है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कॉलोनी में नई केबल बिछाई जाए और ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाए ताकि बिजली व्यवस्था स्थायी रूप से सुधारी जा सके।