मप्र के इस शहर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए बनेगी चार पानी की टंकी, 500 एमएम की डलेगी लाइन
MP News: मप्र के बड़वानी शहर में कई साल पुरानी पानी की टंकी व पाइप लाइन से सप्लाई किया जा रहा है। इससे जनसंख्या के अनुसार व गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा था। लोगों को जलसंकट से गुजरना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर नगर पालिका शहर में चार स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण कराएगी। साथ ही इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। जिससे लोगों को पानी सप्लाई में सुविधा मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान ने बताया शहर में पानी सप्लाई सुचारु रुप से हो। इसके लिए अमृत योजना 2.0 के तहत 16.3 करोड़ रुपए की लागत से चार पानी की टंकी का निर्माण व नई पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। साथ ही ठेका भी स्वीकृत हो चुका है। राजस्व विभाग से जमीन मिलने के बाद टंकी निर्माण व पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आगामी गर्मी के मौसम में शहरवासियों को पानी सप्लाई में सुविधा मिलेगी।
1350 की दो टंकी, 1300 और 1500 किलो लीटर टंकी का होगा निर्माण
नगर पालिका के एई पुष्पराज अजनारे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में चार पानी की ओवरहेड टंकी का निर्माण होना है। जिसमें दो टंकी 1350 किलो लीटर, एक टंकी 1300 किलो लीटर व एक 1500 किलो लीटर की टंकी का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक टंकी आशाग्राम रोड, दूसरी टंकी ट्रेचिंग ग्राउंड के पास, तीसरी टंकी वृंदावन कॉलोनी, चौथी टंकी का निर्माण चुनाभट्टी या चीकू गार्डन में किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन देने की मांग की गई है। वहां से स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
दो किमी लंबी डाली जाएगी पाइप लाइन
एई ने बताया वर्तमान में शहर में पानी का सप्लाई कसरावद पुल पर बने इंटेकवेल से पानी लाकर फिल्टर प्लांट पर फिल्टर करने के बाद टंकियों के माध्यम से किया जाता है। पुरानी लाइन का डाया करीब 350 एमएम था। जिसे बदल कर करीब दो किमी की नई पाइप लाइन डाली जाएगी। जिसका डाया बढ़ाकर 500 एमएम किया जाएगा। जिससे अधिक फोर्स से पानी फिल्टर प्लांट तक पहुंचेगा। साथ ही जल्दी टंकी भर पाएगी। इसी के साथ जो पुराने मोटर पंप लगाए गए है। उनकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। ताकि बार-बार खराब होने से छुटकारा मिलेगा।
रोजाना 20 लाख लीटर पानी का होता है सप्लाई
जानकारी के अनुसार शहर में करीब 20 लाख लीटर पानी का सप्लाई किया जाता है। शहर में नगर पालिका के 10 हजार जल कनेक्शन है। जहां पर फिल्टर प्लांट से पानी फिल्टर कर टंकियों में भरा जाता है। इसके बाद इस पानी को शहर में सप्लाई किया जाता है।