{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजगढ़ पंचायत में फाइव स्टार रिसॉर्ट, फिर भी ग्रामीण पलायन कर रहे हैं

 

Chhatarpur News: राजगढ़ पंचायत जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर स्थित है और फना टाइगर रिजर्व की सीमा के पास है। यहां एक प्राचीन महल है, जिसे बुंदेला शासकों ने बनाया था और जो राजगढ़ पैलेस के नाम से जाना जाता है। महल 7 एकड़ में फैला है और बुंदेला वास्तुकला का उदाहरण है। सरकार ने इसे ओबेराय समूह को लीज पर दे दिया और अब यह महल और आसपास की जमीन फाइव स्टार हेरिटेज रिसॉर्ट में बदल दी गई है। रिसॉर्ट में खजुराहो और फना टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटक ठहर सकते हैं।

गांव में महल के अलावा पहाड़ी पर प्राचीन श्वर्गेश्वर महादेव मंदिर भी है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं।

हालांकि रिसॉर्ट बनने के बावजूद ग्रामीण रोजगार के साधनों से वंचित हैं। पंचायत में राजगढ़ के साथ अवधपुरा, टपरियन और नादिया बेहर गांव शामिल हैं। यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर हैं। क्षेत्र के फना टाइगर रिजर्व से सटे होने की वजह से वन्यजीवों के झुंड फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।

पंचायत में अन्य रोजगार के साधन नहीं हैं और निर्माण कार्य भी पर्याप्त नहीं हो रहे। इस कारण करीब 20 फीसदी आबादी पलायन करने को मजबूर है, जिसमें आदिवासी परिवार सबसे अधिक हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और पशु चिकित्सा की कमी भी बड़ी समस्या है।

शिक्षा के मामले में पंचायत में तीन प्राइमरी और एक मिडिल स्कूल है। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के लिए बच्चों को दूसरे गांव जाना पड़ता है, जिससे पढ़ाई अधूरी रह जाती है। खासकर बालिकाओं की पढ़ाई लगभग बंद है।

पंचायत का संक्षिप्त विवरण:

जनसंख्या: 3,250

साक्षरता दर: 56%

जिला मुख्यालय से दूरी: 55 किमी

कनेक्टिविटी: एनएच 39 से 8 किमी

निकटतम रेलवे स्टेशन: खजुराहो

मुख्य आय स्रोत: कृषि

फाइव स्टार रिसॉर्ट के बावजूद गांव में रोजगार व शिक्षा की कमी और वन्यजीवों के कारण पलायन जारी है।