{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विजयपुर में खाद संकट: किसानों का रोड जाम

 

Shyokpur News: विजयपुर में खाद की कमी को लेकर बुधवार को किसानों ने टेंटरा-धोवनी रोड पर एक घंटे तक चक्काजाम किया। वे टोकन वितरण की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों का कहना था कि स्टॉक में खाद नहीं है, इसलिए टोकन कैसे वितरित किया जा सके। किसानों ने बताया कि रबी सीजन की बुआई के लिए उन्हें खाद चाहिए, पर पिछले दो दिन से वे खाली हाथ लौट रहे हैं।

जाम के दौरान थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही स्टॉक में खाद आएगा, टोकन वितरण किया जाएगा। इसके बाद किसान शांत हुए और जाम हटा लिया। प्रदर्शन से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

किसानों का कहना है कि खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित न होने पर उनकी फसल और उत्पादन प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने किसानों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया।