{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: खराब फसल का सरकार से मांगेंगे किसान मुआवजा, 15 सितंबर को रैली निकाल देंगे ज्ञापन

 

MP News: भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक कृषि उपज मंडी में हुई। मप्र के बड़वानी जिले में जिला प्रभारी दयाराम पाटीदार ने आगामी 15 सितंबर को ज्ञापन दिवस के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ प्रदेश में प्रत्येक तहसील मुख्यालयों में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिले में भी सभी तहसीलों में वाहन एवं बाइक रैली निकालकर ज्ञापन दिए जाएंगे।

इसमें जिले में अतिवृष्टि से कपास, मक्का, सोयाबीन, मिर्च और प्याज सहित कई प्रकार की सब्जियों पर यलो मोजेक नामक वायरस का अटैक होने से फसलें खराब हो गई है। इसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की जाएगी।

इसमें कपास के अधिकतम भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग करने के साथ ही इस बार सीसीआई से 1 अक्टूबर से खरीदी शुरू करने की मांग करेंगे। इसके साथ ही मक्का के भाव तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग भी रखी जाएगी। जिले में जंगली जानवरों से किसानों पर आए दिन हमले किए जा रहे हैं। जिसमें कई किसानों की जान भी गई है और कई पशुओं की मौत हो गई। उन परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। 

रैली में शामिल होने के लिए किसानों से किया आव्हान

सभी किसानों से 15 सितंबर को होने वाली रैली और ज्ञापन देने में किसानों को सम्मिलित होने का आव्हान किया। इस दौरान संभागीय सदस्य मोहन यादव व मंशाराम पंचोले, जिला मंत्री कमलसिंह तोमर, जिला सहमंत्री अंकित मालवीय, जिला युवा वाहिनी संयोजक संतोष काग, रोहित कुमावत, धर्मेंद्र चौहान, छोगालाल गनवानी सहित अन्य किसान मौजूद थे।