केले के उचित दाम न मिलने पर किसान करेंगे आंदोलन
Burhanpur News: डामियाखेड़ा के नावरा में केले उत्पादक किसानों ने उचित दाम न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार शाम दुर्गा देवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में किसानों ने निर्णय लिया कि अगर उन्हें फसल के सही मूल्य नहीं मिले तो वह मंडी सचिव का घेराव करेंगे।
किसानों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें केले की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। वायरस और अन्य प्राकृतिक समस्याओं से पहले ही फसल प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में किसानों ने अब संघर्ष का रास्ता चुनने का मन बना लिया है। बैठक में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में किसानों को बेहतर मूल्य और बीमा योजनाओं का लाभ मिलता है, जबकि मध्यप्रदेश में यही सुविधा नहीं मिल रही। किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें भी समान अवसर और समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को दो-दो केले दिए जाएं। इससे किसानों की उपज का बेहतर उपयोग होगा और बच्चों को पोषण भी मिलेगा। किसान यह भी मांग कर रहे हैं कि केले की गुणवत्ता और रास के अनुसार उचित मूल्य तय किया जाए।
स्थानीय किसानों का कहना है कि उनका धैर्य जवाब दे चुका है और यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन पूरे जिले में फैल सकता है। यह कदम किसानों की एकजुटता और अपने हक के लिए संघर्ष का प्रतीक माना जा रहा है।