{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खाद की कमी से किसानों ने उजाड़ी फसल, नई बुवाई की तैयारी शुरू

 

Shivpuri News: कोलारस के किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारी बारिश और बाढ़ ने पहले ही फसलें बर्बाद कर दी थीं। अब यूरिया खाद की कमी के कारण बची-खुची फसलें भी सूखने लगी हैं। कई किसान मजबूरी में पुरानी फसलें उखाड़कर खेतों की जुताई कर रहे हैं ताकि समय पर नई फसल की बुवाई हो सके।

ग्राम खैराई, मोहराई और आसपास के गांवों के किसान बताते हैं कि अगर बुवाई में देरी हुई तो उन्हें दोगुना नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने पटवारियों से फसलों के नुकसान का सर्वे कराने का प्रयास किया, लेकिन पटवारियों ने आदेश न मिलने की बात कहकर सर्वे करने से इनकार कर दिया। जबकि शासन पहले ही सर्वे के आदेश दे चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में फसल बचाने और नई बुवाई के लिए जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराना जरूरी है। यदि खाद नहीं मिली, तो इस सीजन की मेहनत पूरी तरह बेकार हो जाएगी। किसान लगातार प्रशासन से फसल और खाद की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।