बारिश से किसानों की सोयाबीन फसल हुई प्रभावित
Sep 24, 2025, 14:45 IST
Mahu News: देपालपुर क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। खेतों में अभी तक खड़ी सोयाबीन फसल पानी में डूबी हुई है, जिससे कटाई करना मुश्किल हो गया है। जून के अंत में बोई गई फसल अब खराब होने लगी है।
जिन किसानों ने फसल निकाल ली है, उन्हें भी बाजार में अपेक्षित कीमत नहीं मिल रही है। अधिक नमी के कारण व्यापारी प्रति क्विंटल केवल 3500 से 4000 रुपये ही दे रहे हैं। कई किसान अपनी फसल घर में रखने को मजबूर हैं, लेकिन पर्याप्त धूप और गर्मी न मिलने के कारण वह भी जल्दी खराब हो रही है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कुल मिलाकर 47.65 इंच पानी बरसा दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 11 इंच अधिक है। इस वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनका आर्थिक नुकसान भी होने की आशंका है।