{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खेत से फसल ढुलाई के समय अवैध वसूली पर किसानों का आक्रोश

 

Burhanpur News: अंबाड़ा में सोमवार शाम दादाजी मंदिर परिसर में केला उत्पादक किसानों की बड़ी बैठक आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के 400 से अधिक किसान शामिल हुए और खेत से फसल ढुलाई के दौरान व्यापारियों के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। किसानों ने तय किया कि इस संबंध में एक प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर, मंडी सचिव, केला ग्रुप संचालक और व्यापारी संघ तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में किसानों ने कहा कि वे पहले ही आपदाओं और कम मुआवजे की वजह से परेशान हैं। कई बार तो दी जाने वाली राहत राशि इतनी कम होती है कि लागत भी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में फसल मंडी तक पहुंचाने के समय जबरन रुपए मांगना किसानों के लिए और अधिक परेशानी खड़ी कर रहा है।

किसान संगठन के उपाध्यक्ष कृष्णा आसखड़के ने बताया कि खेत से कटाई के लिए भेजे गए हम्माल या निरीक्षक पांच से दस हजार रुपए तक की अवैध मांग करते हैं। यदि रुपए न दिए जाएं तो बाद में जानबूझकर दिक्कतें खड़ी की जाती हैं, जिससे किसान को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

किसानों ने यह भी मांग रखी कि मंडी में प्रवेश पर अधिकृत पर्ची जारी की जाए और हर प्रतिनिधि को लाइसेंस या पहचान-पत्र उपलब्ध कराया जाए। साथ ही नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो, ताकि किसान पारदर्शी तरीके से अपनी फसल की बोली देख सकें। किसानों ने यह भी कहा कि व्यापारी मंडी बोर्ड में जितनी गाड़ियां दर्ज कराएं, उतनी ही खरीदें और बाद में निरस्तीकरण न करें।

बैठक में नेपानगर, अंबाड़ा, सोनूद, नावथा, डवाली कला, डवाली खुर्द, शंकरपुरा, मानमोड़िया, देवरी, नेवरी, लिंगा और तांदली सहित कई गांवों के किसान मौजूद रहे। किसानों का कहना है कि अवैध वसूली पर रोक लगाने और मंडी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए।