{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: MP के किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की यह बड़ी घोषणा 

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को फ्री बिजली देने हेतु घोषणा की है। पाठकों को बता दें कि सीएम ने गुरुवार को रीवा और सीधी जिले के दौरे के दौरान यह बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार की इस घोषणा से राज्य के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। 

किसानों को फ्री बिजली देने हेतु सरकार शुरू करेगी सोलर पंप योजना 

मध्यप्रदेश राज्य में किसानों को फ्री बिजली देने हेतु सरकार सोलर पंप योजना (Solar pump scheme)  शुरू करने जा रही है। राज्य के सीधी जिले के मझौली क्षेत्र में गुरुवार को जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के किसानों को सोलर पंप योजना (Solar pump scheme) के माध्यम मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसान अतिरिक्त बिजली बेचकर भी कमाई कर सकेंगे। 

प्रदेश के किस सरकार द्वारा सोलर पंप योजना शुरू करने के बाद आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश में 20 साल में सिंचाई रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर लगभग 65 लाख हेक्टेयर हो गया है। सरकार ने सिंचाई रकबे को अगले 4 सालों में और भी बढ़ाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सीधी जिले को करोड़ों  रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात भी दी।