{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में किसानों ने रोका फोरलेन निर्माण कार्य, एप्रोच रोड निर्माण की मांग की

 

MP News: सिहाड़ा के किसानों ने मंगलवार को देशगांव-रुधि फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य को रोक दिया। इटारसी रेलवे ट्रैक से लेकर पड़ेला हनुमान मंदिर तक चल रहे निर्माण में एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित जमीन को खोदने का काम शुरू किया गया था। किसानों ने मौके पर पोकलेन मशीन रोक दी और कहा कि उनके खेतों तक पहुंचने के लिए पहले सड़क के दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण किया जाए।

किसानों का कहना है कि बिना एप्रोच रोड बनाए हाईवे निर्माण के बाद उनके खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। वे चाहते हैं कि पुलिया के दोनों ओर कम से कम 400 मीटर लंबी एप्रोच सड़क बनाई जाए, जिससे ट्रैक्टर, ट्रॉली, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण आसानी से ले जाए जा सकें। उन्होंने ठेकेदार कर्मचारियों को चेतावनी दी कि समस्या का समाधान किए बिना काम नहीं शुरू होने देंगे।

कुल 24 किसानों ने इस संबंध में पहले भी जनसुनवाई और प्रोजेक्ट डायरेक्टर से शिकायत की थी। किसानों ने बताया कि देशगांव-रुधि फोरलेन हाईवे के तहत उनके खेतों में आने-जाने का रास्ता वर्तमान पुलिया की ऊंचाई और चौड़ाई के कारण बाधित होगा।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि बुधवार को विभागीय इंजीनियर मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निरीक्षण करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पूरी तरह नए एलाइनमेंट के तहत ग्रीन फील्ड में बनाई जा रही है।

28.60 किमी लंबे इस फोरलेन का निर्माण 234 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। अब तक 28 किमी में से 13 किमी सड़क का डामरीकरण पूरा हो चुका है। परियोजना में 4 माइनर ब्रिज, 13 अंडरपास, 66 कलवर्ट और दो रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं। हालांकि वन विभाग और रेलवे से मंजूरी में देरी के कारण पूरा काम अक्टूबर 2023 की बजाय मार्च 2026 में पूरा होगा।

किसानों की मांग है कि एप्रोच रोड का निर्माण तुरंत किया जाए, ताकि उनके खेतों तक पहुंच सुरक्षित और सुगम बनी रहे।