{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खपत से दोगुना भेजा बिजली बिल, किसान ने की शिकायत

 

Chhatarpur News: चंदला तहसील के कित्पुरा गांव के एक किसान ने बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। किसान के बेटे रज्जू शुक्ला ने बताया कि उनके घर में बिजली का मीटर लगा है और अब तक केवल 1647 यूनिट की खपत हुई है, लेकिन बिजली कंपनी ने 3223 यूनिट का बिल भेज दिया।

उन्होंने कहा कि घर में ऐसा कोई बड़ा उपकरण नहीं है जिससे इतनी ज्यादा बिजली खर्च हो।रज्जू ने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर उन्होंने पहले भी छतरपुर जनसुनवाई और बिजली कंपनी के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार मंगलवार को उन्होंने लवकुशनगर जनसुनवाई में फिर से आवेदन दिया।

उनका आरोप है कि शिकायत करने पर एक अधिकारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि गांव और लवकुशनगर स्थित मकान का कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही अभद्र भाषा में बात की गई, जिससे वह और उनके पिता मानसिक रूप से काफी आहत हैं।अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे कहां जाएं और उनकी समस्या का समाधान कब होगा।