{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फर्जी रेत बिलों से पंचायतों में लाखों की हेराफेरी, अफसरों की अनदेखी

 

Chhatarpur News: उदाहरण के तौर पर, सेवारा पंचायत में वर्ष 2025 में प्रशांत इंटरप्राइजेज नाम की फर्म से 1600 रुपए प्रति घन मीटर के हिसाब से 39 घन मीटर रेत की खरीदी दिखाई गई। इसके लिए शासन से 62,400 रुपए का भुगतान किया गया। यही फर्म 99,200 रुपए और आहरित कर चुकी है।

कुड़ेला पंचायत में ओम ट्रेडर्स नाम की फर्म से 3,125 रुपए प्रति ट्रॉली की दर से 8 ट्रॉली रेत खरीदी बताई गई, जबकि कुल 25,000 रुपए का भुगतान किया गया। इसी तरह, रुचि कंस्ट्रक्शन के नाम से 4,000 रुपए प्रति ट्रॉली के हिसाब से 5 ट्रॉली रेत के बदले 20,000 रुपए निकाल लिए गए।

हलावनी पंचायत में रामजी ट्रेडर्स के नाम पर 6 ट्रॉली रेत की खरीद 5,000 रुपए प्रति ट्रॉली के हिसाब से दर्शाकर 30,000 रुपए का भुगतान कर दिया गया।

ये सभी बिल पंचायत दर्पण ऐप पर अपलोड हैं, जिन्हें जनपद और जिला पंचायत के अधिकारी नियमित रूप से देखते हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होना विभागीय मिलीभगत का संकेत देता है।

जनपद पंचायत सीईओ ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।