फर्जी शादी का खुलासा, महिला समेत चार गिरफ्तार
Chhatarpur News: बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर एक महिला से मिला, जिसने खुद को अविवाहित बताया।
दोनों की बातचीत बढ़ी और महिला ने शादी का प्रस्ताव दिया। कुछ दिन बाद महिला ने अपने परिवार से मिलाने के बहाने युवक को बुलाया। वहां परिजनों के रूप में मौजूद तीन लोगों ने शादी की रस्में करवाईं और फिर कुछ पैसे उधार देने का आग्रह किया।
भरोसा करके युवक ने उन्हें नकद और ऑनलाइन मिलाकर लाखों रुपये दे दिए। बाद में महिला संपर्क से गायब हो गई।पीड़ित ने जब खोजबीन की तो पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है और यह पूरा मामला ठगी का हिस्सा था।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स के आधार पर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया है कि वे पहले भी कई लोगों को इसी तरीके से निशाना बना चुके हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के दिए गए पैसे की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों के अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में है।