{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मुरैना में फर्जी डॉक्टरों के क्लीनिक और अवैध पैथोलॉजी फिर से चालू, कार्रवाई ठप

 

Shivpuri News: मुरैना में फर्जी डॉक्टरों और अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद कई क्लीनिक और लैब फिर से चालू हो गए हैं। बीते छह माह में मुरैना, पोरसा, बानमोर, कैलारस और सबलगढ़ में जो क्लीनिक सील किए गए थे, वे कुछ ही दिनों में फिर से संचालित हो गए।

नूराबाद के सीबीएमओ डॉ. गिर्राज गुप्ता ने बानमोर और सब्जी मंडी में कई क्लीनिक सील किए थे, लेकिन जांच में पाया गया कि इन क्लीनिकों के पास न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही डॉक्टरों के पास कोई मान्यता प्राप्त डिग्री। डॉ. गुप्ता ने फर्जी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

कैलारस के पहाड़गढ़ रोड पर पकड़े गए फर्जी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी और गर्भपात की सुविधा थी। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद संचालक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। सबलगढ़ में 17 में से 13 पैथोलॉजी सेंटर अवैध पाए गए, जिन्हें सील किया गया, लेकिन दो दिन बाद सभी लैब फिर से शुरू हो गई।

पोरसा में फर्जी डॉक्टर रामअवतार बघेल की वजह से मरीज की मौत हो गई, फिर भी क्लीनिक खुल गया। इसी तरह डॉ. एसके शर्मा की लापरवाही के बावजूद उनका क्लीनिक दोबारा चालू है।

सीएमएचओ डॉ. पदमेश उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि यदि कोई सील क्लीनिक या लैब फिर से चालू किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।