मेघनगर की 6 केमिकल फैक्ट्रियों पर फिर नजर, तय जानकारी नहीं दी तो प्रशासन ने भेजा नोटिस
Jhabua News: मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 6 केमिकल फैक्ट्रियों को हर महीने 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट जमा करनी थी, लेकिन फरवरी से मई तक किसी ने भी यह जानकारी नहीं दी। अब प्रशासन ने इन फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनमें से कुछ ने मई की जानकारी जून में जमा की, जिसे अब तकनीकी जांच के लिए औद्योगिक विकास निगम को भेजा गया है।
पिछले साल इन फैक्ट्रियों पर सार्वजनिक समस्या (पब्लिक न्यूसेंस) के मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद तय किया गया था कि हर माह फैक्ट्रियां फार्मेट के तहत उत्पादन, कच्चा माल, पानी की खपत, गैस व दूषित जल के निपटान जैसे बिंदुओं पर जानकारी देंगी। मकसद ये है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित जल और गैस की निगरानी की जा सके और यह भी देखा जा सके कि उत्पादन के अनुपात में कितना वेस्ट निकल रहा है और उसका सही तरीके से निपटान हो रहा है या नहीं।
फैक्ट्रियां बार-बार खुद को निर्दोष बताती रही हैं, लेकिन नदी-नालों में दूषित पानी मिलने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि प्लांट तो चालू है, लेकिन फैक्ट्रियां वहां पर्याप्त वेस्ट नहीं भेज रही हैं।
जिन फैक्ट्रियों को जानकारी देना अनिवार्य किया गया है, उनमें अंकिता इंटरप्राइजेस, ब्रोमोस केमिकल्स, विनी इंडस्ट्रीज, ट्रेंट केमिकल, मेघनगर ऑर्गेनिक और राठौर फार्मा केम इंडस्ट्रीज शामिल हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।