पूर्व विधायक ने बिजली समस्या पर जताई नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी दी
Tikamgarh News: महाराजपुर में पूर्व विधायक नीरज दीक्षित ने बिजली की लगातार हो रही समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर बिजली कटौती नहीं रोकी गई और 15 दिन में सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
ज्ञापन में बताया गया कि महाराजपुर शहर में हर दिन 7 से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं। उपभोक्ता लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा। वहीं हरपालपुर क्षेत्र में गरीब परिवारों के घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। पहले जहां डिजिटल मीटर से 100 से 200 रुपए तक का बिल आता था, अब स्मार्ट मीटर से 4000 से 6000 रुपए तक बिल आ रहा है।
नौगांव में भी उपभोक्ता बिजली सुधार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन वितरण केंद्रों पर सही जवाब नहीं मिल रहा। कई गांवों में ट्रांसफार्मर एक-एक महीने से खराब पड़े हैं, जिन्हें अब तक बदला नहीं गया है। पूर्व विधायक ने मांग की है कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।