प्रेगनेंसी के दौरान परीक्षा, 1 महीने की बेटी को गोद में लेकर गई इंटरव्यू देने और DSP बन गई दमोह की वर्षा
MPPSC Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें सतना मैहर जिले के 4 युवाओं को सफलता मिली है। 3 डीएसपी और एक लेखा अधिकारी बने हैं। इनमें से एक नंबर सब पटेल का है जो की 30 साल की उम्र में डीएसपी बन गई है।
प्रेगनेंसी में दी परीक्षा
दमोह जिले में जन्मी वर्षा पटेल 30 साल की रामनगर विकासखंड के बाबूपुर निवासी संजय कुमार पटेल से 2017 में शादी की थी। उनके ससुर कर्मचारी थे इसलिए उन्होंने मैहर के सरला नगर रोड पर मकान बना लिया। वर्षा के पति सीमेंट कंपनी में इंजीनियर थे और शादी के बाद वर्ष को MPPSC की तैयारी के लिए इंदौर भेज दिया।
डीएसपी बनने के लिए वर्षा ने जीत और मेहनत किया लेकिन उन्हें पहले कई प्रयासों में सफलता नहीं मिली। जब वह प्रेग्नेंट थी तो तीसरी बार उन्होंने एग्जाम दिया और इस बार उन्हें सफलता मिल गए। 22 जुलाई 2025 को उन्होंने बेटी को जन्म दिया और इसके साथ ही उनका डीएसपी बनने का सपना भी पूरा हो गया।
18 अगस्त को 1 महीने की बेटी को गोद में लेकर वह इंटरव्यू देने पहुंची और हर सवाल का जवाब दिया और अब रिजल्ट में उन्हें सफलता मिली है। वर्षा के डीएसपी बनने से उनके ससुराल वालों के साथ-साथ उनके मायके वाले भी काफी खुश है।वर्षा ने साबित कर दिया है की मुश्किलों से अगर कोई लड़ने की ठान ली तो मंजिल प्राप्त कर सकता है।
वर्षा की कहानी हमें यह सीख देती है कि जीवन में मुश्किलों से लड़ते रहना चाहिए जब तक हमें सफलता नहीं मिलती है।कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानना चाहिए। लंबे समय तक संघर्ष के बाद वर्षा ने सफलता की कहानी लिखी और आज वर्षा अफसर बन चुकी है। वर्षा को सभी लोग बधाई दे रहे हैं।