इतिहास और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में बढ़ रहे रोजगार के मौके, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन
Jhabua News: आलीराजपुर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग और स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त आयोजन में एक व्याख्यान कार्यक्रम हुआ। इसका विषय था – इतिहास और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं। इस मौके पर विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में करियर की दिशा में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीना सोलंकी ने किया। उन्होंने कहा कि इतिहास जैसे विषय में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, बस विद्यार्थियों को इन्हें पहचानकर सही दिशा में प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को इतिहास के ज्ञान का रचनात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता डॉ. अनिल पाटीदार (सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय, बड़वानी) ने बताया कि इतिहास और पर्यटन के क्षेत्र में अब पारंपरिक नौकरियों के अलावा कई नए विकल्प भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैवल गाइड, ट्रैवल कंसल्टेंसी, होटल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, फेस्टिवल टूरिज्म, एडवेंचर स्पोर्ट्स गाइडिंग, ट्रैवल फोटोग्राफी, ब्लॉगिंग और यूट्यूब जैसे माध्यमों से भी युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर पर्यटन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां करती हैं। साथ ही विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदेशी भाषाओं के जानकारों की भी काफी मांग है।