{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में बकाया वसूलने के लिए खुलेगा बिजली थाना, 10 हजार उपभोक्ताओं पर है 120 करोड़ का बकाया

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अंबाह शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया बिल का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि नगर के करीब 10 हजार उपभोक्ताओं पर 120 करोड़ रुपए से अधिक का एरियर बकाया हो चुका है। बिजली कंपनी बार-बार नोटिस जारी कर रही है और कनेक्शन काटने का अभियान भी चला रही है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है।

बिजली कंपनी ने वर्ष 2021 में अंबाह डिवीजन में बिजली थाना खोलने का प्रस्ताव प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को भेजा था। योजना यह थी कि बिजली थाने के माध्यम से कंपनी को मौके पर ही कार्रवाई करने का अधिकार मिले और बिजली चोरी या बकाया वसूली से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा हो सके। तत्कालीन ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने इस पर जानकारी भी मांगी थी।

इसके बाद मुरैना सर्कल के महाप्रबंधक ने मुरैना, सबलगढ़ और अंबाह में थाने खोलने की अनुशंसा भेज दी थी। योजना के मुताबिक, कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन थानों को खोला जाना था, लेकिन आज तक आदेश अमल में नहीं आ सके। नतीजा यह है कि कंपनी की राजस्व वसूली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जिसे देखते हुए अब एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए क्षेत्र में बिजली थाना खोलने की मांग तेज हो गई है। 

कनेक्शन काटने जैसे कदम उठाने के बाद भी उपभोक्ता नहीं कर रहे हैं बकाया जमा

बिजली कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि नोटिस देने और कनेक्शन काटने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। कई जगह कार्रवाई भी हुई, लेकिन उपभोक्ता फिर भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इस वजह से बकाया वसूली लगातार बढ़ रही है और कंपनी को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

अधिकारियों का मानना है कि अगर अंबाह में बिजली थाना खुल जाता है तो वसूली अभियान को गति मिलेगी। थाने के माध्यम से बिजली चोरों पर सीधे केस दर्ज होगा और बकायेदारों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। इससे न केवल कंपनी को राजस्व मिलेगा बल्कि उपभोक्ताओं में भी अनुशासन आएगा। फिलहाल, बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनों ही इस इंतजार में हैं कि प्रस्ताव को कब मंजूरी मिले और अंबाह में बिजली थाना शुरू हो।