बिजली कंपनी लगा रही है स्मार्ट मीटर, एक साल में 1.43 लाख मीटर बदले जाएंगे
Guna News: मध्य प्रदेश के जुना जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से जारी है। 2027 तक जिले के सभी 1.43 लाख पुराने बिजली मीटर स्मार्ट मीटर से बदल दिए जाएंगे। मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने साफ किया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरी तरह उनकी कंपनी का है, अडाणी या कोई निजी कंपनी इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नए मीटरों की वजह से बिजली बिल में गड़बड़ी नहीं हुई है।
हालांकि, स्मार्ट मीटरों के विरोध में श्रीराम कॉलोनी और बरवटपुरा के महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि नए मीटर लगने के बाद बिजली की खपत ज्यादा दिखाई जा रही है और बिल भी बढ़ गए हैं। कुछ मामलों में अत्यधिक बिल आ चुके हैं, जैसे रिटायर सीएमओ कैलाश शर्मा को 31 लाख रुपए का बिल मिला, जबकि उन्होंने पिछले बिल चुका दिए थे।
एक और व्यक्ति को 97 हजार रुपए का बिल आया, जबकि उनकी असल खपत इससे बहुत कम थी।बिजली कंपनी का कहना है कि हर 100 नए मीटरों में 5 पुराने मीटर भी लगाए जाएंगे ताकि दोनों की रीडिंग की तुलना की जा सके। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में बिजली की खपत देखने और बिलिंग में पारदर्शिता मिलेगी। कंपनी का दावा है कि दिन के समय बिजली का टैरिफ 20 प्रतिशत तक कम मिलेगा।फिर भी, लोग विरोध कर रहे हैं और कई मोहल्लों में कमेटियां बनाकर इस योजना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।