महुआ के पेड़ों पर टंगी बिजली तारें, ग्रामीणों में चिंता
Damoh News: बोबई मार्ग पर बिजली के तारों को महुआ के पेड़ों से जोड़कर छोड़ दिया गया है, जिससे वहां रहने वाले लोग और गुजरने वाले भयभीत हैं। पथरिया ब्लॉक की सागोनी पंचायत के समीप यह स्थिति दिखाई देती है—एक ओर आधा खंभा खड़ा है जबकि दूसरी ओर तार सीधे पेड़ों से बांधे गए हैं। स्थानीयों का कहना है कि बारिश व नमी के समय पेड़ों पर पानी जमा होने से करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
मार्ग पर आने-जाने वाले मवेशी, राहगीर और स्कूल जाते बच्चे जोखिम में हैं, क्योंकि किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों को सही तरीके से खंभों में जोडकर सुरक्षित किया जाए और तत्काल उचित कदम उठाए जाएं। सुरक्षित विकल्प जल्द लागू करने की मांग तीव्र है। स्थानीयों ने चेतावनी दी है कि अनदेखी पर वे खुद भी चौकसी बढ़ाकर अस्थायी समाधान तुरंत अपनाएंगे।