जिला अस्पताल में शुरू होगी हार्ट की ईकोकार्डियोग्राफी जांच
Burhanpur News: खंडवा जिला अस्पताल में अब हार्ट मरीजों की ईकोकार्डियोग्राफी जांच उपलब्ध होगी। पहले यह जांच केवल निजी केंद्रों या इंदौर में ही होती थी, जिससे मरीजों को आर्थिक और समय की मुश्किलें झेलनी पड़ती थीं।
अस्पताल के दो डॉक्टर, डॉ. दीपशिखा इवने और डॉ. सागर मालवीय, ने इस मशीन के उपयोग का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
ईकोकार्डियोग्राफी से हार्ट फेलियर, वाल्व डिजीज और हार्ट अटैक सहित हृदय से जुड़ी अन्य समस्याओं का समय पर पता लगाया जा सकेगा, साथ ही फेफड़ों पर हृदय के प्रभावों की भी जांच संभव होगी।
इससे पहले मरीजों को निजी जांच केंद्रों पर लगभग दो हजार रुपए प्रति टेस्ट खर्च करने पड़ते थे, जबकि अब यह सुविधा जिला अस्पताल में ही मिल सकेगी। यह पहल मुख्यतः बाल हृदय योजना के तहत आने वाले और अन्य गंभीर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।