{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जितना चाहो उतना खाओ...राजधानी भोपाल में यहां मिलता है ₹5 में पौष्टिक थाली, यहां मिलता है सस्ता खाना

 
Bhopal News: अगर आप भोपाल शहर में घर से बाहर रहकर नौकरी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजधानी भोपाल के पांच जगह पर दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। यह आपको मात्र ₹5 में घर जैसा भरपेट खाना मिल जाएगा।
इस रसोई में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है इसके साथ ही साथ यहां हाइजीनिक खाना भी मिलता है। यह खाना साफ होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
इन स्थानों पर हो रहा दीन दयाल रसोई का संचालन
भोपाल में पुतलीघर बस स्टैंड, करोंद चौराहा, कोलार रोड, रत्नागिरी और शाहजहांनी पार्क के पास दीन दयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. यहां खाना खाने के लिए आपको मात्र 5 रुपये का टोकन लेना होता है. साथ ही निर्धारित पोर्टल पर आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है. बीते 11 महीने में यहां 50 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा चुका है.
खाना घर ले जाने के लिए पार्सल सुविधा भी उपलब्ध
इन रसोई केंद्रों की खास बात यह है कि 5 रुपये का टोकन लेकर आप परिवार के सदस्यों के लिए भोजन ले सकते हैं. यहां पार्सल सुविधा भी उपलब्ध है. दीन दयाल रसोई की सुविधा उन लोगों के काफी काम आ रही है, जो शहर में मजदूरी करने के लिए आए हैं और अकेले रहते हैं. ऐसे लोगों को यहां कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाला खाना मिल रहा है.