MP News: ई-प्रवेश पोर्टल : अब समग्र से डेटा नहीं केवल आईडी की जरूरत
MP News: उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेज प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव करना पड़ा है। उन्हें ई-प्रवेश पोर्टल पर अब परिवर्तन कर समग्र से डेटा लेने की प्रक्रिया को बंद करना पड़ा है। अब केवल समग्र आईडी नंबर ही लेगा। इसके बाद फार्म भरना पड़ेगा। 15 मई से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होते ही खटाई में चली गई। ई-प्रवेश पोर्टल के समग्र से जुड़े डेटा लेने के कारण बच्चों के नाम व स्पेलिंग, जन्म तारीख जैसी त्रुटियां समग्र डेटा में आ रही थी। छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रवेश की प्रक्रिया में आ रही समस्या के समाधान के लिए लगातार धीमी गति से चल रहे ई- प्रवेश पोर्टल में शनिवार को अपडेट किया गया है।
पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 30 तक-पहले चरण के रजिस्ट्रेशन 30 मई तक होंगे। पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण के लिए 7 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजों में भी ऑनलाइन प्रवेश इसी के साथ हो रहे हैं। छात्र सीधे कॉलेज पहुंचकर भी एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। अलॉटमेंट भी शासन की तरफ से ही आएगा।
बीबीए-बीसीए के लिए डीईटी के शेड्यूल का इंतजार
पहली बार बीबीए-बीसीए को उच्च शिक्षा विभाग की एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर डीटीई में शामिल किया है। इनकी एडमिशन काउंसलिंग एमबीए के साथ अलग से होगी। पहली बार कॉलेजों में एक वर्षीय पीजी कोर्स में प्रवेश हो रहे हैं। इसमें एमए, एमकॉम, एमएससी शामिल हैं, लेकिन जिन छात्रों ने इस साल यूजी चौथे वर्ष की परीक्षा पास की या एग्जाम दी, वे ही छात्र प्रवेश ले सकेंगे। लेकिन अभी डीएवीवी ने यूजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट नहीं दिए।
यह दस्तावेज अनिवार्य है- मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्रों को), बैंक डिटेल, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, पीजी में प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन की फाइनल मार्कशीट का फोटो, (एबीसी रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है, आधार कार्ड, समग्र आईडी)।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में यूजी और पीजी में 2480 सीटों प्रवेश प्रक्रिया
शहर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के प्रवेश प्रभारी राजू बघेल ने बताया कि इस बार कॉलेज में यूजी कोर्स के लिए कुल 1350 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें जैव प्रौद्योगिकी 40, भूविज्ञान 80, वनस्पति विज्ञान 100, प्राणी विज्ञान 100, रसायन विज्ञान 80, कंप्यूटर विज्ञान 40, गणित 40, भौतिकी 20, अर्थशास्त्र 100, अंग्रेजी 20, भूगोल 100, हिंदी 100, इतिहास 100, राजनीति विज्ञान 100, संस्कृत 20, समाजशास्त्र 100, वाणिज्य 100, बी.कॉम (वाणिज्य विद कंप्यूटर एप्लीकेशन) 40, बी. कॉम बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) 10, बी. कॉम- मानव संसाधन संचालन एमपीपीएससी 10, अन्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
वहीं चौथे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटों पर प्रवेश होगा। कॉलेज में पीजी कोर्स के प्रथम वर्ष में 80 और द्वितीय वर्ष के लिए कुल 900 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें भूविज्ञान 40, वनस्पति विज्ञान 40, प्राणी विज्ञान 40, रसायन विज्ञान 40, गणित 20, भौतिकी 10, अर्थशास्त्र 100, अंग्रेजी 40, भूगोल 60, हिंदी 100, इतिहास 100, राजनीति विज्ञान 100, समाजशास्त्र 100, एमएसडब्ल्यू 30, वाणिज्य 80 सहित कुल 900 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।