{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में तेज बहाव के कारण बांध के 6 गेट खोले गए

 

Shivpuri News: लगातार बारिश से सिंध नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। इसी कारण मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध के 6 गेट खोलकर 1474 क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, बांध की तीन यूनिट से बिजली उत्पादन के लिए 135 क्यूमेक्स पानी और छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 1609 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध का जल स्तर 341.80 मीटर तक पहुंच गया है और यह 69.71 प्रतिशत तक भर चुका है। अधिक बारिश के कारण इस बार गेट जल्दी खोलने पड़े। आसपास के क्षेत्रों, जैसे गुना और विदिशा जिलों में भी ज्यादा बारिश हुई है, जिससे नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। प्रशासन लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील कर रहा है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।