रेलवे अंडरब्रिज की मरम्मत के चलते 14 से 16 जुलाई तक आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
Tikamgarh News: ओरछा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे अंडरब्रिज की मरम्मत के कारण 14 जुलाई से 16 जुलाई तक झांसी-ओरछा मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह मरम्मत कार्य उत्तर मध्य रेलवे महोबा मंडल के निर्देशानुसार एनएच 29 झांसी-महोबा मार्ग पर ओरछा की ओर जाने वाले रास्ते पर किया जाएगा।
निवाड़ी कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है कि 14 जुलाई रात 11 बजे से 16 जुलाई सुबह 7 बजे तक रेलवे अंडरब्रिज के आसपास वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहन व आमजन अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे।
पर्यटन नगरी ओरछा में अंडरब्रिज की यह मरम्मत कार्य यातायात के सुचारू संचालन और संरचना की मजबूती के लिए आवश्यक है। अधिकारियों ने लोगों से इस दौरान धैर्य रखने और निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है ताकि मरम्मत कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो सके।
आगामी तीन दिनों के लिए आवागमन प्रतिबंधित रहने के कारण स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की जानकारी भी साझा की है। यात्रियों से अपील है कि वे आवश्यकतानुसार अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुनः मार्ग को सामान्य रूप से खोल दिया जाएगा।