बारिश न होने से फसलें पानी को तरस रही, उत्पादन पर खतरा
Burhanpur News: क्षेत्र में इस बार बारिश बहुत कम हुई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी कम है। लोनारा इलाके में खेतों की फसलें पानी की कमी से मुरझा रही हैं। तालाब सूख चुके हैं और ट्यूबवेल व कुओं में भी पानी नहीं है। नदियां पूरी तरह सूखी पड़ी हैं और बारिश का पानी उनमें नहीं आया।
किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा असर सोयाबीन और मक्का की फसलों पर पड़ा है। इस समय सोयाबीन में फूल आने का समय है, जिसे पानी की सख्त जरूरत होती है। मूंग और चवला भी पानी की कमी से मुरझा रहे हैं। अगर दो दिन में बारिश नहीं हुई, तो उत्पादन पर सीधा असर होगा।
किसान अशोक पटेल, हरिराम पटलिया और मुकेश लेवा ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण तेज धूप फसलों को जला रही है। अश्विन माह की धूप सावन के मौसम में पड़ रही है, जिससे खेतों की हालत और खराब हो रही है। क्षेत्र की मुख्य नदियां बोराड़ और टप्पुल सूखी पड़ी हैं।
यदि जल्द बारिश नहीं हुई, तो सभी फसलें खराब हो जाएंगी और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।