हरपालपुर स्टेशन की खामियों पर डीआरएम का सख्त रुख
Chhatarpur News: अमृत भारत योजना के तहत करीब 58 करोड़ की लागत से बने हरपालपुर रेलवे स्टेशन का अचानक निरीक्षण करते हुए डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने व्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताई। बुधवार को किए गए इस निरीक्षण में सफाई और विद्युत प्रबंधन दोनों ही लचर मिले।
स्टेशन पर कई जगह गंदगी फैली थी और पुराने कमरों में कचरे का अंबार दिखाई दिया। वहीं पंखे बंद पड़े मिले, जिस पर डीआरएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और पंखों को हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए। साथ ही ज़रूरी उपकरणों की मांग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर सफाई कर्मी झाड़ू लगाते दिखे, लेकिन जगह-जगह गंदगी मौजूद थी। डीआरएम ने तत्काल सफाई कराने और पुराने तौल कांटे जैसी बेकार चीजें हटाने का आदेश दिया। उन्होंने खाली बोर्डों पर सामाजिक संदेश जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लिखवाने और स्टेशन परिसर में पौधे लगाने को भी कहा।
करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के बाद डीआरएम ने रेलवे फाटक के पास जल निकासी व अन्य समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत बना है, इसलिए इसके लोकार्पण से पहले सौंदर्यकरण और सभी कमियों को दूर करना अनिवार्य है।