डोईफोड़िया पशु अस्पताल का भवन जर्जर, बारिश में दवाइयां और रिकार्ड हो रहे खराब
Burhanpur News: डोईफोड़िया के अमरावती रोड पर बने पशु अस्पताल का भवन अब पूरी तरह जर्जर हो गया है। 12 साल पहले 20 लाख रुपए की लागत से बनाया गया यह भवन अब बारिश के पानी से रिसाव कर रहा है। इससे भवन में रखे रिकार्ड, दवाइयां और फर्नीचर खराब हो रहे हैं।
पशु अस्पताल में तीन कमरे हैं। एक ऑफिस के लिए है और दो अन्य में स्टाफ बैठते हैं और दवाइयां तथा रिकार्ड रखे जाते हैं। बारिश में पानी इन तीनों कमरों में रिस रहा है, जिससे कर्मचारियों और पशुपालकों के लिए समस्या बढ़ गई है। दीवारों में दरारें और प्लास्टर उखड़ने की स्थिति बनी हुई है। भवन कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।
बाउंड्री वॉल न होने के कारण कई लोग अस्पताल परिसर में गंदगी कर देते हैं और शराब की बोतलें फेंक देते हैं। इससे आसपास के पशुपालक भी परेशान हो रहे हैं। डोईफोड़िया और पास के 20 गांवों के सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं का इलाज कराने यहां आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में पूरा भवन टपकता है और फर्श पर पानी जमा हो जाता है। दवाइयां और दस्तावेज भीग जाते हैं।
कर्मचारी और ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को बार-बार स्थिति की जानकारी दे चुके हैं। कर्मचारी आकाश गोयल ने बताया कि भवन में कोई दूसरा सुरक्षित स्थान नहीं है, जहां दवाइयां और रिकार्ड रखे जा सकें। कई बार छत की मरम्मत कराई गई, लेकिन बारिश में रिसाव अब भी जारी है।
इस भवन के पास पौधारोपण किया गया है, लेकिन बाउंड्री वॉल न होने की वजह से कई बार नुकसान भी होता है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
पशु अस्पताल की यह स्थिति स्थानीय पशुपालकों के लिए चिंता का विषय बन गई है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द भवन की मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि उनके पशुओं का इलाज सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से किया जा सके।