{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिला अस्पताल ने क्वालिटी सर्वे में हासिल की सफलता, नेशनल टीम करेगी निरीक्षण

 

Burhanpur News: जिला अस्पताल ने हाल ही में आयोजित लक्ष्य और एनक्वास सर्वे में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और क्वालिफाई कर लिया है। अब नेशनल लेवल की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने आने वाली है। अक्टूबर और नवंबर में एनक्वास और कायाकल्प का सर्वे होने वाला है, जिसके लिए अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अवकाश के दिन पूरे अस्पताल की सफाई और सेनेटाइजेशन की जा रही है, ताकि अस्पताल वातावरण नेशनल लेवल मानकों के अनुरूप हो।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत महिलाओं की प्रसूति और ऑपरेशन सुविधाओं का स्टेट लेवल सर्वे किया गया था। रिपोर्ट में जिला अस्पताल के लेबर रूम को 90 अंक और ऑपरेशन थिएटर को 91 अंक मिले हैं। प्रदेश में दोनों सेवाओं में अस्पताल दूसरे और तीसरे स्थान पर है। क्वालिफाई होने वाले जिला अस्पतालों में यह प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में शामिल है।

एनक्वास के स्टेट लेवल सर्वे में भी अस्पताल ने सफलता प्राप्त की है। इस सर्वे में साफ-सफाई, स्वच्छता, दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल, कार्यप्रणाली, स्वास्थ्यकर्मियों का व्यवहार और मरीज संतुष्टि के आधार पर अंक दिए जाते हैं। नेशनल टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल की रैंकिंग और सुविधाओं का आकलन होगा।

अस्पताल में लंबे समय से चल रहे निर्माण कार्य के कारण कुछ परेशानियां रही हैं, लेकिन अब निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। इससे अस्पताल की सुविधाओं में सुधार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है।

जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि लक्ष्य और एनक्वास के सर्वे में अच्छे अंक मिलने के बाद अब कायाकल्प अभियान के लिए भी तैयारी की जा रही है। अस्पताल का उद्देश्य है कि मरीजों को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जाएं। पिछले सालों में अलग-अलग सर्वे में अस्पताल की रैंकिंग बेहतर हुई है और अब इसे और अधिक उन्नत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।