जर्जर दुकानें अभी भी संचालित, नगर पालिका ने जारी किया नोटिस
Damoh News: बड़ा बाजार क्षेत्र में प्राचीन मद्दी के बगीचा हनुमान मंदिर ट्रस्ट की अनेक दुकानें जर्जर हो चुकी हैं। अधिकांश दुकानें छप्पर वाली हैं और सुरक्षित नहीं हैं। बारिश में सुरक्षा के लिए तिरपाल लगाए गए हैं, लेकिन ये अस्थायी उपाय हैं और व्यस्ततम इलाके में कभी भी दुर्घटना होने का खतरा है।
सुरक्षा दृष्टि से नगर पालिका ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किया था और तीन दिन में दुकान खाली करने का आदेश दिया। यह नोटिस 16 सितंबर को नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 221 के तहत जारी किया गया था।
हालांकि नोटिस का समय पूरा होने के बावजूद कुछ दुकानें अभी भी संचालित हो रही हैं। दुकानदारों में विनोद छुड्डून, अभिषेक जैन, अरुण असाटी, अनूप गुप्ता, मनोज जैन, विनय जैन, पिता राजकुमार जैन और विनीत ठाकुरदास आदि शामिल हैं। नगर पालिका ने कहा है कि क्षतिग्रस्त दुकानें गिराने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।
मद्दी के बगीचा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के मुहत्तमकार का कहना है कि न्यास समिति इन जर्जर दुकानें गिराकर नई और सुरक्षित दुकान बनाने की योजना बना रही है। इससे न केवल दुकानदारों को बेहतर और सुरक्षित स्थान मिलेगा, बल्कि न्यास समिति को आर्थिक सहारा भी मिल सकेगा।
इस कदम से क्षेत्र के सुरक्षा मानक बढ़ेंगे और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव संभव होगा।