राजघाट रोड पर जर्जर सड़क, हादसों का खतरा
Aug 15, 2025, 20:45 IST
Barwani News: राजघाट रोड की हालत बेहद खराब है। यहां बार-बार मुरुम डालने के बावजूद गड्ढे फिर बन जाते हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक असंतुलित होकर गिर जाते हैं। इसके बावजूद अब तक सीसी रोड या डामरीकरण नहीं किया गया है।
इस मार्ग पर करीब पांच से अधिक अस्पताल और कई शासकीय कार्यालय हैं। मंडी और शिव मंदिर होने के कारण दिनभर आवाजाही बनी रहती है। नर्मदा दर्शन और परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इस मार्ग से गुजरते हैं। खराब सड़क के कारण वाहन चलाना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। बारिश में यहां पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की है।