ग्राम सारोला की जर्जर राशन दुकान, बारिश में उपभोक्ताओं की मुश्किलें
Burhanpur News: ग्राम सारोला में सरकारी उचित मूल्य राशन दुकान का भवन करीब 30 साल पुराना है और अब जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। भवन की छत और दीवारें कमजोर हो गई हैं, जिससे बारिश में पानी टपकता है और राशन गीला होकर खराब हो जाता है। इसके कारण दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओं को खड़े होकर राशन लेना पड़ता है और हादसे का डर बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20 साल से भवन जर्जर हालत में है। इसके बावजूद जिम्मेदार नई दुकान बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। उपभोक्ता और संस्था दोनों ही इसी पुराने भवन में राशन लेने और वितरित करने के लिए मजबूर हैं। अन्यत्र संचालन का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
बारिश और गर्मी के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है। भवन की दीवारों और छत की जर्जर हालत के कारण पानी रिसता है, जिससे उपभोक्ताओं को खड़े रहना पड़ता है और अनाज खराब होने का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने कई बार नए भवन की मांग की, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि नवीन राशन दुकान निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिससे लोगों को रोजमर्रा की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि जल्द ही नया भवन बनवाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से राशन मिल सके।