{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में जर्जर फोरलेन सड़क का होगा नवीनीकरण, बनेगी आरसीसी रोड

 

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शहर से लालबाग रेलवे स्टेशन तक जाने वाला करीब 4 किलोमीटर लंबा फोरलेन मार्ग लंबे समय से खराब हालत में है। अब इस जर्जर सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग (PWD) इस पूरे मार्ग को आरसीसी से तैयार करेगा। अभी तक यहां डामर की परत डाली जाती रही है, लेकिन बार-बार की मरम्मत के बावजूद सड़क बार-बार टूट जाती थी। इसलिए अब विभाग ने इसे मजबूती से बनाने के लिए आरसीसी लेयर डालने का निर्णय लिया है।

यह शहर का पहला फोरलेन रोड है, जो शनवारा से लालबाग चौराहे तक फैला है। हर दिन इस रास्ते से करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें रेलवे स्टेशन पर आने वाले मालवाहक भारी वाहन भी शामिल हैं। बीते दो सालों में इस पर कई बार पैचवर्क और डामर की लेयर डाली गई, लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं आया।

अब 13.83 करोड़ रुपये की लागत से इस पूरे मार्ग को आरसीसी से मजबूत किया जाएगा।आरसीसी रोड बनने के बाद साइड की पटरियों को भी ऊंचा करना पड़ेगा, क्योंकि सड़क और पटरी के बीच करीब 4 से 6 इंच का फर्क आ सकता है, जो हादसों का कारण बन सकता है। साथ ही पानी निकासी की भी व्यवस्था की जाएगी। सिंधीबस्ती से लालबाग तक पशुओं की आवाजाही रोकने के लिए डिवाइडर पर जाली लगाने की भी स्वीकृति मिल चुकी है।