{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नया विद्युत कनेक्शन लेने में हो रही परेशानी, मकान की रजिस्ट्री या बंटवारा जरूरी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में विद्युत कंपनी के नए नियमों के कारण अब नए कनेक्शन लेना मुश्किल हो गया है। कंपनी अब एक मकान में रहने वाले परिवारों से कह रही है कि नए कनेक्शन के लिए मकान की रजिस्ट्री या बंटवारा होना जरूरी है। इससे एक ही मकान में रहने वाले अलग-अलग परिवारों को कनेक्शन लेने में समस्या हो रही है।

रौइया दरवाजा के रहने वाले रमाकांत अहिरवार ने बताया कि वह विद्युत कनेक्शन के लिए कार्यालय गए थे। वहां कर्मचारियों ने मकान की रजिस्ट्री दिखाने के बाद कनेक्शन देने की बात कही। रमाकांत ने बताया कि उनके पिता के नाम से मकान की रजिस्ट्री है, लेकिन उन्हें बंटवारा करवाना और फिर रजिस्ट्री बनवाना पड़ेगा। इतने खर्चे में नया मकान खरीदना भी आसान होता। इस प्रक्रिया की वजह से कई लोग कार्यालय के चक्कर काटकर भी कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं।

विद्युत कंपनी के अनुसार ऑनलाइन सिस्टम में यह नियम लागू किया गया है। इसमें उपभोक्ता को कोई न कोई वैध दस्तावेज देना अनिवार्य है। यदि मकान में एक से अधिक परिवार रहते हैं, तो बंटवारा करवाकर या नगर पालिका से एनओसी लेकर कनेक्शन लगाया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एक ही मीटर पर कई परिवार का कनेक्शन न लगे और नियम का पालन हो सके।

इस नए फरमान से कई परिवार परेशान हैं। कुछ लोग दस्तावेज जुटाने में असमर्थ हैं और कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नियम सभी के लिए समान हैं और वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से कनेक्शन संभव है।