{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आधार सुधार में परेशानी, स्कूल प्रवेश और जरूरी काम रुके

 

Mandsaur News: सरकार ने आधार कार्ड को हर जरूरी काम के लिए अनिवार्य कर दिया है, लेकिन इसे बनवाने और अपडेट कराने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। कई आधार सेवा केंद्र बंद हैं, जिससे खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग भटक रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई बच्चों का स्कूल में दाखिला सिर्फ इसलिए अटका है क्योंकि उनका आधार कार्ड नहीं बना है। पालक गाँव से शहर तक चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल रहा। कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी की, पर कोई लाभ नहीं हुआ।

विनोद शर्मा दो महीने से बच्चों का आधार बनवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक न आधार बना और न ही स्कूल में प्रवेश हो पाया। यशवंत पाटीदार अपने आधार में जन्मतिथि सही करवाना चाहते हैं लेकिन कई बार प्रयास के बाद भी काम नहीं हुआ। आरिफ पठान ने बताया कि बिना आधार के स्कूल में बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा है।

कई आधार कार्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता या जरूरी दस्तावेजों से लिंक नहीं हैं। लोग रोज आधार केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। बूढ़ा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर ने बताया कि आधार बनाने की साइट बंद है, जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा।