जिले में डायल-112 की नई गाड़ियां, आपात मदद अब और तेज
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में पुलिस और आपात सेवा को मजबूत करने के लिए 31 नए डायल-112 वाहन सेवा में शामिल किए गए हैं। पुलिस परेड ग्राउंड में अधिकारियों ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन आधुनिक तकनीक और जरूरी उपकरणों से लैस हैं, जिससे आपातकालीन मदद समय पर और असरदार ढंग से मिल सकेगी।
डायल-112 सेवा में पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और आपदा प्रबंधन जैसी एजेंसियां जुड़ी हैं। नए वाहनों के साथ सड़क हादसे, आगजनी, अपराध और महिला सुरक्षा जैसे मामले तेजी से संभाले जा सकेंगे।
वाहनों में स्ट्रेचर, फोल्डिंग सीट, प्राथमिक उपचार किट, अग्निशमन यंत्र, रस्सी और अन्य तकनीकी उपकरण मौजूद हैं। घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में अब सुविधा बढ़ गई है। सभी वाहन निर्धारित स्थानों पर तैनात होंगे और पायलटों को पूरी जानकारी और निर्देश दिए गए हैं।
इस पहल से जिले में पुलिस की प्रतिक्रिया और समन्वय अधिक तेज और प्रभावी होगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।