{"vars":{"id": "115716:4925"}}

5 साल में सबसे ज्यादा बारिश के बावजूद छत्तरपुर के कई बांध खाली

 

Chhatarpur News: इस साल आषाढ़ माह में छतरपुर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है। अब तक जिले में औसतन 19.2 इंच बारिश दर्ज हुई है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। जिले की नदियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं और केन तथा धसान नदियों पर बने कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।

हालांकि, उर्मिल, कुटनी, रनगवां और बेनीगंज बांध अब भी आधे से भी कम पानी से भरे हुए हैं। कुटनी बांध की क्षमता 138 एमसीएम है, लेकिन अभी उसमें केवल 22 एमसीएम पानी है। रनगवां बांध में 155 एमसीएम की क्षमता होने के बावजूद 40 एमसीएम पानी आया है। उर्मिल बांध भी आधे से कम भरा है, जबकि यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर स्थिति में है।

जिले में सबसे अधिक बारिश बड़ामलहरा विकासखंड में हुई है, जहां 27.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। छतरपुर शहर में धसान नदी से पानी की सप्लाई होती है और पचेर घाट एनीकट पर पानी लगातार ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे एक साल के लिए जल संकट खत्म हो गया है। इसके बावजूद कुछ प्रमुख बांधों में पानी की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले वर्षों के आषाढ़ महीनों की तुलना में इस बार बारिश काफी अधिक हुई है, परंतु बांधों की भराव क्षमता पूरी नहीं हो पाई है, जिससे सिंचाई और जलापूर्ति पर असर पड़ सकता है।