घनी धुंध से थमी रफ्तार, किसानों की चिंता बढ़ी
Sep 10, 2025, 22:40 IST
Burhanpur News: मंगलवार सुबह क्षेत्र में मौसम का अलग ही मंजर दिखाई दिया। करीब तीन घंटे तक घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता केवल 25 फीट तक सिमट गई। हालात ऐसे बने कि हाईवे पर वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से सफर करना पड़ा और सुरक्षा के लिए अधिकांश ने हेडलाइट का सहारा लिया। अचानक फैली इस धुंध को किसान वर्षाकाल के अंत का संकेत मान रहे हैं।
किसानों का कहना है कि यदि सितंबर माह में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई, तो जिले की बारिश का वार्षिक औसत पूरा नहीं हो सकेगा। इसका सीधा असर रबी सीजन पर पड़ेगा और बोनी का रकबा घट सकता है। तालाब और छोटे जलस्रोत अब भी खाली हैं, जबकि नदियों-नालों में भी अपेक्षित जलभराव नहीं हो पाया है। बारिश की कमी के कारण भूजल स्तर भी रिचार्ज नहीं हुआ है। यदि हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले समय में पानी की समस्या और अधिक गहराने की आशंका है।