शहर को जाम से राहत दिलाने नजाई मंडी को शिफ्ट कर पार्किंग विकसित करने की मांग तेज
Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर में पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था न होने से जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। हर बार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नागरिक पार्किंग स्थल चिह्नित करने की मांग करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। कटरा बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है।
यातायात थाना प्रभारी कैलाश पटेल के अनुसार, ट्रैफिक लोड कम करने के लिए सबसे पहले नजाई मंडी को ढोंगा मैदान में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इससे खाली हुए क्षेत्र को व्यवस्थित कर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है। नजरबाग मैदान में इस समय अवैध पार्किंग हो रही है, जिसे हटाकर वहां आधिकारिक पार्किंग बनाई जाए। इससे न केवल नगर पालिका की आय बढ़ेगी, बल्कि वाहन भी सुरक्षित रहेंगे।
4 जनवरी 2024 को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई सुझाव सामने आए थे—जैसे हाथ ठेलों के लिए हॉकर्स ज़ोन बनाना, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजना, अंबेडकर चौराहे का चौड़ीकरण और सिग्नल सिस्टम लगाना, लेकिन इनमें से कोई भी काम धरातल पर नहीं उतरा।शहर के कई कमर्शियल भवन बिना नपा की अनुमति के बने हैं, जिन पर अब कार्रवाई प्रस्तावित है।
नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि ऐसे भवनों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे।शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पार्किंग ज़ोन तय करना और निर्माण की अनुमति से पहले उसका पालन करवाना अनिवार्य है।