Delhi Mumbai Expressway: रतलाम नीमच और मंदसौर की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे ने बदल दी है किस्मत, जमीनों के दाम पहुंचे 3 करोड़ प्रति बीघा तक
Delhi Mumbai Expressway: भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे' का निर्माणकार्य अब लगभग पूर्ण होने पर पहुंच गया है। इस एक्सप्रेसवे ने देश के कई राज्यों के भाग खोलने का काम किया है। यह एक्सप्रेसवे देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश (MP) राज्यों से होकर गुजरता है। देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई का इस एक्सप्रेसवे का सेंटर पॉइंट मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में है। इस आठ लेन एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) ने मध्यप्रदेश के रतलाम सहित कई जिलों की किस्मत बदल दी है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निकलने से मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम, नीमच और मंदसौर शाहिद आसपास लगते जिलों के किसानों पर इन दिनों जमकर धन वर्षा हो रही है।
प्रदेश के रतलाम, मंदसौर और नीमच (Neemuch) जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और औद्योगिक निवेश क्षेत्र ने किसानों की किस्मत को ही बदल दिया है। इन जिलों में इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होते ही जमीनों की कीमतें उछाल मारने लगी थी। इन जिलों में ही नहीं बल्कि धार और अलीराजपुर में भी इस एक्सप्रेसवे का जमीनों की कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway new update) के रफ्तार पकडने के साथ साथ रतलाम, मंदसौर और नीमच के आस-पड़ोस में लगते जिलों में भी प्रापर्टी कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। ‘दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे' के आसपास लगती भूमि अब दिन प्रतिदिन हीरे मोती जैसी महंगी होती जा रही है।
जमीनों की कीमतें पहुंची 3 करोड़ प्रति बीघा तक
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) के निकलने से मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम मंदसौर और नीमच में कई जगह जमीनों की कीमतें 3 करोड़ प्रति बीघा तक पहुंच गई है। इस एक्सप्रेस-वे के रतलाम (Ratlam) जिले में एंट्री और एग्जिट रोड से लगी जमीनों के दाम तो प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर से भी महंगे हो गए हैं। मंदसौर (Mandsaur) जिले की सीमा से निकलकर नीमच जिले में इस एक्सप्रेसवे की एंट्री पर आसपास लगती जमीनों की कीमतें 3 करोड़ प्रति बीघा तक पहुंच चुकी हैं। यहां पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निकलने के बाद जमीनों की कीमतों में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। इस एक्सप्रेसवे के निकलने से पहले इस क्षेत्र में जमीनों की कीमतें 30 लाख प्रति बीघा तक थी जो अब 3 करोड़ तक पहुंच गई है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे निकलने के बाद अलीराजपुर जिले में भी प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। रतलाम जिले के झाबुआ क्षेत्र से लगते अलीराजपुर में 30 लाख प्रति बीघा तक मिलने वाली जमीन अब डेढ़ करोड़ प्रति बीघा तक पहुंच गई हैं। वहीं झाबुआ से लगते धार जिले में भी जमीनों की कीमतों में चार गुना तक बढ़ोतरी देखी जा रही है। धार जिले में 25 लाख प्रति बीघा तक मिलने वाली जमीन की कीमतें अब एक करोड़ प्रति बीघा तक पहुंच गई हैं। खबर में दी गई यह संपूर्ण जानकारी रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले के स्थानीय निवासियों और किसानो से एकत्रित की गई है।