दमोह बना एमपी का पहला पेपरलेस वोटिंग जिला, गैसाबाद में आज होगा डिजिटल मतदान
Damoh News: मध्यप्रदेश का दमोह जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पंचायत उपचुनाव पूरी तरह पेपरलेस तरीके से हो रहा है। जनपद पंचायत गैसाबाद के वार्ड 16 में 22 जुलाई को इस डिजिटल व्यवस्था के तहत मतदान हो रहा है, जिसमें 5621 मतदाता वोट डालेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल 9 मतदान केंद्रों पर होगा।
इस चुनाव में सभी दस्तावेज, मतदाता रजिस्टर, नामावली और अन्य फॉर्म सॉफ्टवेयर के जरिए स्वतः जनरेट होंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रहेगी और इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। मतदाता की पहचान बायोमेट्रिक थंब डिवाइस व सिग्नेचर पैड के ज़रिए सुनिश्चित की जाएगी। पहचान होने पर मतदाता का फोटो व विवरण मतदान केंद्र पर लगी स्क्रीन पर दिखेगा। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित हो जाएगी।
मतदान की तैयारी के तहत पोलिंग टीमों को कोई कागज़ी सामग्री नहीं दी गई, बल्कि आवश्यक सामग्री पहले ही केंद्रों पर पहुंचा दी गई थी। मतदान की निगरानी भोपाल स्थित राज्य निर्वाचन आयोग, सागर कमिश्नर कार्यालय और दमोह कलेक्टर कार्यालय से लाइव फीड के जरिए की जा रही है।
यह उपचुनाव वार्ड 16 में इसलिए हो रहा है क्योंकि पूर्व सदस्य इंद्रपाल पटेल को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने पर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। अब इस सीट के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की स्टेट आइकन सारिका घारू ने बताया कि यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शिता आधारित है, जिससे भविष्य में अन्य चुनाव भी पेपरलेस किए जा सकेंगे।