{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Damoh News: दो महीने से तालाब में छिपा मगरमच्छ पकड़ा गया 

 

Damoh News: ग्राम लरगुंवा में दो महीने से तालाब में छिपे मगरमच्छ के बच्चे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह 27 मार्च को सार्वजनिक तालाब में दिखाई दिया था। इसकी लंबाई करीब ढाई फीट थी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन पानी में छिप गया था। टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

इसके बाद ग्रामीणों ने खुद उसे पकड़ने की ठानी। कई बार मछली पकड़ने के जाल से कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ तालाब की मेड की खोह में छिप जाता था। दो महीने तक यह ग्रामीणों के साथ आंख मिचौली करता रहा। आखिरकार रविवार को दोपहर ग्रामीणों ने जाल में फंसा कर उसे पकड़ लिया। मगरमच्छ के बच्चे को बोरी में भरकर बनवार वन चौकी लाया गया।

वहां से निजी वाहन से उसे सिंगौरगढ़ जलाशय ले जाया गया। डिप्टी रेंजर जगदीश समदड़िया ने बताया कि मगरमच्छ के बच्चे को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के सिंगौरगढ़ जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। यह जलाशय मगरमच्छों के लिए प्राकृतिक आवास है।