{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में IPL की तर्ज पर शुरू हुई क्रिकेट लीग, मंगलेश बने सबसे महंगे खिलाड़ी

 

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले के हतुनिया गांव में आईपीएल की तर्ज पर दो दिवसीय "हतुनिया प्रीमियर लीग" क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार से हुई। इस प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग ले रही हैं। शनिवार को गांव के सामुदायिक भवन में खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें 138 खिलाड़ी शामिल हुए और 92 की बोली लगी। सबसे महंगे खिलाड़ी मंगलेश चौबे रहे, जिन्हें सांवलिया इलेवन आमदखेड़ी टीम ने 2300 रुपये में खरीदा।

यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जा रहा है और हर मैच 8 ओवर का है। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता को 7 हजार रुपये इनाम मिलेगा। बेस्ट परफॉर्मर को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया जाएगा। टीम मालिकों से 8 हजार रुपये एंट्री फीस ली गई है।

नीमच जिले के हतुनिया गांव में आयोजित इस टूर्नामेंट में शामिल टीमें हैं – कुणाल इलेवन राजपुरा, अर्श इलेवन खिमला, आर्मी इलेवन राजपुरा, बालाजी इलेवन बरलई, काका इलेवन ब्रह्मपुरा और सांवलिया इलेवन आमदखेड़ी। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि इसका मकसद गांवों के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को मंच देना है। दिसंबर में विधानसभा स्तर पर बड़ा टूर्नामेंट भी प्रस्तावित है।