{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स की चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू, ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

 

Chhatarpur News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन शालाओं में नए शैक्षणिक सत्र के लिए यूनिवर्सिटी लेवल काउंसलिंग (यूएलसी) के चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए अलग-अलग प्रवेश समितियां गठित की गई हैं।

इस बार छात्रों को स्नातकोत्तर में मेजर और माइनर विषयों के साथ अन्य अतिरिक्त विषयों में भी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इन विषयों में प्रवेश साक्षात्कार के आधार पर मिलेगा, जो विश्वविद्यालय की संबंधित समिति द्वारा लिया जाएगा।

छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ पाठ्यक्रमों की वरीयता लॉक करना जरूरी होगा। इसके लिए उन्हें अपनी फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, निवास और जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। पंजीकरण के बाद शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा।

मध्यप्रदेश बोर्ड के छात्रों का डाटा ऑनलाइन माध्यम से स्वत: सत्यापित हो जाएगा। वहीं, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के दस्तावेजों को भी ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। यदि दस्तावेजों में कोई गलती पाई जाती है तो सत्यापन निरस्त कर दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में छात्रों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय के सहायता केंद्र में जाकर सत्यापन कराना होगा।