{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से नाराज़ पार्षद प्रतिनिधि, कार्रवाई की मांग

 

Chhatarpur News: पृथ्वीपुर नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नारायण रजक की फेसबुक पोस्ट पर एक व्यक्ति संजीव कुमार बबलू ने पार्षदों को "पैसों का दलाल" कहा है, जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।

इस मामले को लेकर पार्षद प्रतिनिधि मनोहर रजक, धर्मेंद्र बंशकार, कृपाल सिंह ठाकुर, नाथूराम कुशवाहा, अभिषेक पुरी, निर्मल कोरी, हरीराम कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह और कैलाश अहिरवार सामूहिक रूप से थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

शिकायत में उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से न केवल उनकी छवि खराब होती है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। थाना प्रभारी ने शिकायत पर उचित जांच का आश्वासन दिया है।