{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरसूद कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोप, कार्रवाई की मांग पर कलेक्ट्रेट के बाहर चक्का जाम

 

Burhanpur News: अभाविप ने शासकीय हरसूद कॉलेज में वर्ष 2015 से 2022 के बीच लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व प्राचार्य, सह-प्राध्यापक और लेखापाल की मुख्य भूमिका रही है। पहले भी आवेदन और प्रदर्शन किए गए, लेकिन कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने हरसूद रोड पर चक्का जाम किया।

मौके पर पहुंचे एडीएम और एसडीएम ने 4 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया और जांच समिति का पत्र सौंपा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तय समय में जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की चेतावनी के साथ जाम समाप्त किया। प्रदर्शन के दौरान मरीज ले जा रही 108 एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए कार्यकर्ता सड़क से हट गए।

अभाविप का आरोप है कि कॉलेज में नियम विरुद्ध नियमित छात्रा को कंप्यूटर ऑपरेटर रखकर जनभागीदारी मद से 40,000 रुपए वेतन दिया गया। ट्रैक सूट की खरीद में फर्जी बिल लगाकर 26,900 रुपए सीधे एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए। लेखापाल ने स्वयं के वेतन के लिए 1,30,000 रुपए निकाले और कई बार व्यक्तिगत उपयोग के लिए लगभग 2 लाख रुपए अग्रिम लिए।

इसके अलावा, जनभागीदारी मद से कई लोगों की गलत तरीके से भर्ती की गई। तस्लीम खान नामक व्यक्ति को 4,00,000 रुपए अग्रिम भुगतान किया गया। परिषद ने मांग की है कि 3 दिन के भीतर दोषियों के खिलाफ एफआईआर हो, अन्यथा भूख हड़ताल और जिलेभर में छात्रों के साथ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।