{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गुना में ओवरलोड ट्रॉली से गिरीं धनिए की बोरियां, पुल पर लगा जाम

 

Guna News: गुना शहर के बढ़े पुल के पास शनिवार शाम एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से धनिए की बोरियां गिरने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। यह घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब नानाखेड़ी मंडी से धनिए की भारी बोरियों से भरी ट्रॉली गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली जरूरत से ज्यादा भरी हुई थी और उसकी रस्सियां कमजोर थीं।

जैसे ही ट्रॉली पुल के पास पहुंची, बोरियों को बांधने वाली रस्सी टूट गई और कई बोरियां सड़क पर गिर पड़ीं। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए। बारिश के कारण सड़क पहले ही खराब थी, जिससे हालात और बिगड़ गए।

बोरियों को हटाने और ट्रॉली को किनारे करने में काफी वक्त लग गया, जिससे एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने ओवरलोडिंग की लापरवाही और सड़क सुरक्षा की अनदेखी को उजागर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।